चाइनीस मांझा को लेकर मोघट पुलिस ने दी दुकानों पर दबिश

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आज चाइनीज मांजा को लेकर मोघट पुलिस ने अपने इलाके में दबिश दी हर दुकान में जहां पर पतंग मिलती है पुलिस ने दबिश देकर चेक किया कि यहां पर चाइनीस मांझा मिलता है या नहीं पुलिस ने मांजे के दुष्प्रभाव को बताते हुए दुकानदारों को समझाया भी है कि चाइनीस मांझा नहीं बेचना है क्योंकि यह पशु पक्षियों एवं आम इंसानों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है ।

पुलिस के द्वारा दुकानदारों पर चेकिंग के साथ-साथ उन्हें समझाईश भी दी गई और यह कहा गया कि यदि आप चाइनीज मांजा बेचते हैं तो कलेक्टर के आदेश के हिसाब से उचित कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट: रमेश पाल

में एक वेबसाइट डेवलपर हु विजिट माय वेबसाइट - https://pal4you.in

Next Post

कल होगा crs ,5 KM ट्रैक पर 120 की स्पीड में दौड़ेगी ट्रेन

Sun Jan 8 , 2023
खंडवा से सनावद रेलवे रुट को मीटरगेज से ब्रॉडगेज में तब्दील कर दिया गया है। खंडवा स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर अजंटी के पास बायपास कैबिन है, इस रुट का निरीक्षण करने कल सोमवार को CRS (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) के साथ 150 अफसरों की टीम आएगी। 9 डिब्बों की […]

You May Like