जनसामान्य मीडिया व अन्य द्वारा यह तथ्य ध्यान में लाया गया कि पतंगबाजी में उपयोग होने वाले चायना मांजा के धागे के उपयोग से पक्षियों व जनसमान्य को हानि पहुंच रही है। कई बार चायना मांजा के धागे से पंतग उड़ाते समय पक्षी इसमें उलझ कर फस जाते है और घायल हो जाते है और कई बार तो पक्षियों की मृत्यु तक हो जाती है। इस धागे से पतंगबाजी के दौरान रोड पर चलने वाले राहगीर भी कई बार घायल हो जाते है। चायना मांजा धागे की मजबूती इन हादसों का कारण है व इस धागे का उपयोग पतंगबाजी में किये जाने से पशु-पक्षियों व ‘जनसामान्य के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। निकट भविष्य में मकर संक्रान्ति पर्व आने वाला है तथा इस त्यौहार पर बड़ी संख्या में पतंगबाजी की जाती है।
चूंकि चाइनीस मांजा पक्षियों एवं जनसामान्य के लिए नुकसानदेह है इसलिए चाइनीस मांजा को पतंगबाजी में उपयोग करने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है।