खबर का असर – मूंग पंजीयन के लिए बनाए 14 केन्द्र

खंडवा(अनवर मंसूरी)। जिला प्रशासन ने आज से मूंग खरीदी के आदेश जारी कर दिए,है। जिससे किसानों में खुशी का माहोल बना है। ग्राम राई के कृषक रामनारायण वर्मा ने बताया की जिले में मूंग खरीदी का कार्य बंद था। खंडवा न्यूज डाटकाम ने इस खबर को प्राथमिकता से प्रकाशित किया था,जिसका असर आज देखने को मिला। प्रशासन ने किसानों की समस्या का निकाकरण कर उन्हे राहत दी है।

मूंग पंजीयन के लिए किसान भाईयों के लिए 14 केन्द्र बनाए गए

समर्थन मूल्य पर खरीदी किये जाने के लिए ग्रीष्म कालीन मूंग का पंजीयन 16 जून तक किया जायेगा। उप संचालक कृषि श्री आर.एस. गुप्ता ने बताया कि मूंग का पंजीयन खण्डवा तहसील की अ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित गुड़ीखेड़ा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित छैगांवमाखन एवं तहसील सहकारी कृषि प्रक्रिया एवं विपणन संघ मार्के खण्डवा में किया जायेगा।

इसके अलावा खालवा तहसील के अ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित खेड़ी, अ.जा. सेवा सहकारी समिति मर्यादित आशापुर तथा पंधाना तहसील के सेवा सहकारी समिति मर्यादित पंधाना एवं पुनासा तहसील की सेवा सहकारी समिति मर्यादित मूंदी, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पुनासा, सेवा सहकारी समिति मर्यादित सुलगांव व हरसूद तसहील की सेवा सहकारी समिति मर्यादित किल्लौद, सेवा सहकारी समिति मर्यादित पिपलानी एवं हरसूद को.ऑ. मार्केटिंग सोसायटी न्यू हरसूद मार्केटिंग हरसूद में भी पंजीयन किया जायेगा।

उप संचालक कृषि गुप्ता ने बताया कि पंजीयन के समय कृषक को पंजीयन के लिए आवश्यक जानकारी यथा नाम, समग्र आईडी, आधार नम्बर, बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड, मोबाइल नम्बर, भूमि का रकबा व विक्रय की 3 विकल्प लाकर पंजीयन केन्द्र पर उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि सिकमी व वन पट्टाधारी किसानों को भी सभी दस्तावेज, अनुबंध व पट्टे की प्रति भी केन्द्र पर उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

जिले के किसानों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों एवं कृषि मंत्री कमल पटेल, जिससे विधायक देवेंद्र वर्मा और जिला प्रशासन का आभार माना है।।

Next Post

पेट्रोल पर कांग्रेस का हल्ला बोल- मुंदी में युवा कांग्रेस का सांकेतिक विरोध प्रदर्शन

Fri Jun 11 , 2021
मुंदी(अनवर मंसूरी)। आज मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के निर्देशानुसार यूथ कांग्रेस विधानसभा कमेटी हरसूद के नेतृत्व में हरसुद मुख्यालय पर एस्सार पेट्रोल पंप पर बढ़ती हुई पेट्रोल व घरेलू गैस की कीमतों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन व पेट्रोल भरवाने आए नागरिकों से अच्छे दिनों के बारे में […]

You May Like