सद्भावना मंच ने अर्पित की नेहरूजी को श्रद्धांजलि

खंडवा(अनवर मंसूरी)। भारत सरकार और स्वतंत्र भारत की अवधारणा को आकार लेते विगत 75 वर्ष से यह राष्ट्र कृतज्ञ है। आओ आज मनाएं देश के प्रथम प्रधानमंत्री, राष्ट्र निर्माता जवाहरलाल नेहरु जी की 57 वीं पुण्यतिथि। सद्भावना मंच खंडवा उनका कोटि-कोटि अभिनंदन करता है।

यह बात मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने स्वर्गीय नेहरु जी की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। इस मौके पर कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर मंच के प्रमोद जैन, जगदीशचंद्र चौरे, देवेंद्र जैन, गणेश भावसार, महेश मूलचंदानी, निर्मल मंगवानी, राधेश्याम शाक्य, मुरली कोडवानी, द्वारकाप्रसाद पाठक आदि सद्भावना मंच सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

Next Post

चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने आभार व्यक्त करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया

Tue Jun 1 , 2021
खंडवा(अनवर मंसूरी)। पूर्व निमाड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने प्रशासन द्वारा मंगलवार को खंडवा को अनलॉक किए जाने के निर्णय का स्वागत किया है,साथ ही इस महत्वपूर्ण निर्णय की पृष्ठभूमि में अपनी भूमिका अदा करने वाले समस्त राजनीतिज्ञों और प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। चेंबर प्रवक्ता […]

You May Like