अहमदपुर का पीयूष कोरोना को हराकर लौटा कर अपने घर

खण्डवा 25 मई, 2021 – ग्राम अहमदपुर खैगाव के रहने वाले पीयूष पिता अजय उम्र 10 वर्ष की तबियत खराब होने पर मेडिकल कॉलेज संबंद्ध जिला अस्पताल खण्डवा के कोविड केयर सेन्टर में 16 मई को भर्ती करवाया। इस दौरान उनकी स्थिति ठीक नही थी। सर्दी, जुकाम, खांसी व फेफडों का 60 प्रतिषत इन्फेक्षन के साथ ही ऑक्सीजन सेचुरेषन 70 प्रतिषत था, जो कि इलाज के दौरान घटकर 40 प्रतिषत तक आ गया।

बच्चे का इलाज मेडिकल कॉलेज के षिषु रोग विभाग की टीम जिसमें विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमिला वर्मा, डॉ. गरिमा अग्रवाल, डॉ. नन्दनी दीक्षित द्वारा आईसीयू में भर्ती कर बायपेप मषीन पर रखकर नियमित रूप से उपचार देते हुये 9 दिन में स्वस्थ होने पर 25 मई को डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान डॉ. सुनिल बाजोरिया , षिषु रोग विशेषज्ञ डॉ. भुषण बान्डे मौजूद थे।

पीयूष के पिता संजय पटेल ने बताया कि यहॉ की टीम के द्वारा हौंसला अफजाई करते हुए विष्वास दिलाते रहे कि आपका बच्चा ठीक होकर ही जायेगा और उनके दृढ़ विश्वास और हौंसले से आज मेरा बच्चा स्वस्थ हुआ हैं। पीयूष के पिता संजय पटेल ने बताया कि यहां के चिकित्सक व स्टॉफ का में धन्यवाद देता हूॅ।

Next Post

पीआरओ-कलेक्टर बवाल: प्यादे को मिली जीत, वज़ीर को मात...जय नागड़ा

Wed May 26 , 2021
खण्डवा(जय नागड़ा)। कलेक्टर अपनी विवादित कार्यशैली और असंयत व्यवहार के लिए इस समय देश के मीडिया की सुर्खियों में है। खण्डवा के प्रशासनिक इतिहास में इतना स्याह पन्ना पहले कभी नहीं दिखा। खण्डवा में कभी कलेक्टर रहे सुशीलचंद्र वर्मा से लेकर इकबालसिंह बैंस मध्यप्रदेश के चीफ़ सेक्रेटरी जैसे सर्वाधिक महत्वपूर्ण […]

You May Like