खंडवा(अनवर मंसूरी)। ग्रामीण इलाकों व बाजारों के बैंकों में लग रही भीड़ से कोरोना गाइड लाइन हवा हो गई। प्रबंधन की कमी से विभिन्न बैंकों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा। बैंकों की ब्रांच खुलने के साथ ही ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।
मंगलवार को जावर में बैंक शाखाओं के बाहर ग्रामीण ग्राहकों की भीड़ लग रही है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से बैंकों में गिनती के लोगों को ही अंदर बुलाया जा रहा है। लेकिन बैंकों के बाहर लगी लंबी लाइन एवं झुंड बनाकर बैठे ग्रामीण जिससे कोरोना की रोकथाम के नियम टूट रहे हैं। बैंकों से पैसे निकासी को लेकर बैंकों के सामने भीड़ लग रही है। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा और बाढ़ रहा है। बैंकों के बाहर भारी भीड़ लगने से सुरक्षा की खुलेआम धज्जियां उड़ रही।
पुलिस प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील तो की जा रही है। लेकिन ग्रामीणों में इसका कोई ख़ास असर नहीं हो रहा है। लोगों की ये लापरवाही उनको और दूसरों को भी खतरे में डाल सकती है।