बैंकों के बाहर लग रही ग्राहकों की भीड़,सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा अनुपालन

खंडवा(अनवर मंसूरी)। ग्रामीण इलाकों व बाजारों के बैंकों में लग रही भीड़ से कोरोना गाइड लाइन हवा हो गई। प्रबंधन की कमी से विभिन्न बैंकों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा। बैंकों की ब्रांच खुलने के साथ ही ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।

मंगलवार को जावर में बैंक शाखाओं के बाहर ग्रामीण ग्राहकों की भीड़ लग रही है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से बैंकों में गिनती के लोगों को ही अंदर बुलाया जा रहा है। लेकिन बैंकों के बाहर लगी लंबी लाइन एवं झुंड बनाकर बैठे ग्रामीण जिससे कोरोना की रोकथाम के नियम टूट रहे हैं। बैंकों से पैसे निकासी को लेकर बैंकों के सामने भीड़ लग रही है। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा और बाढ़ रहा है। बैंकों के बाहर भारी भीड़ लगने से सुरक्षा की खुलेआम धज्जियां उड़ रही।

पुलिस प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील तो की जा रही है। लेकिन ग्रामीणों में इसका कोई ख़ास असर नहीं हो रहा है। लोगों की ये लापरवाही उनको और दूसरों को भी खतरे में डाल सकती है।

Next Post

खंडवा की काजल बनी नजीर- कर रही कोरोना पीड़ितों की मदद

Sat May 22 , 2021
खंडवा(गोपालसिंह सावनेर,पंधाना)। खंडवा जिले की ग्राम पंचायत सैयदपुर खेगावडा की काजल इंदौरे अब एक ऐसा नाम बन चुकी है जो प्रदेश में ही नही देश के अन्य राज्यो में भी अपने खंडवा जिले का नाम रोशन कर रही है। जिले की यह बिटिया अपने दम पर निःस्वार्थ भाव से सैकड़ों […]

You May Like