युवाओं के लिए 19 को पुनासा, मूंदी, पंधाना, हरसूद में होगा कोविड वैक्सीनेशन

खण्डवा 17 मई, 2021 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए 19 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा, मूंदी, पंधाना व हरसूद में टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है। इन क्षेत्रों के युवाओं का पंजीयन 18 मई को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन होगा।

इसके अलावा 19 मई को सरस्वती शिशु मंदिर वैकुण्ठ नगर खण्डवा के 3 केन्द्रों तथा जिला अस्पताल के बी ब्लॉक स्थित 3 केन्द्रों पर भी 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जायेगा।

Next Post

म.प्र. मीडिया संघ ने भंडारिया रोड गरीब बस्ती में बांटे भोजन के पैकेट

Mon May 17 , 2021
खंडवा(अनवर मंसूरी)। कोरोना महामारी के चलते कोरोना कफ्र्यू के दौरान नगर में मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ द्वारा जरूरतमंदों की सेवा कर समाजहित में लगातार गतिविधियां जारी है। यह जानकारी देते हुए संघ के जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सोमवार को मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा […]

You May Like