खण्डवा 17 मई, 2021 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए 19 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा, मूंदी, पंधाना व हरसूद में टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है। इन क्षेत्रों के युवाओं का पंजीयन 18 मई को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन होगा।
इसके अलावा 19 मई को सरस्वती शिशु मंदिर वैकुण्ठ नगर खण्डवा के 3 केन्द्रों तथा जिला अस्पताल के बी ब्लॉक स्थित 3 केन्द्रों पर भी 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का वैक्सीनेशन किया जायेगा।