वन मंत्री डॉ. शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज से की भेंट

खण्डवा 17 मई, 2021 – प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर अनुरोध किया कि हरसूद में 100 बिस्तर क्षमता वाला अस्पताल एनएचडीसी के सीएसआर फण्ड से स्वीकृत किया जायें, ताकि क्षेत्र के नागरिकों को हरसूद में ही बेहतर उपचार मिल सके। उन्होंने इंदिरा सागर परियोजना के डूब प्रभावित हरसूद के परिवारों को नगर परिषद छनेरा में भूमि स्वामी हक प्रदान किए जाने पर हरसूदवासियों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।

साथ ही हरसूदवासियों की ओर से मुख्यमंत्री जी के नागरिक अभिनंदन के लिए उन्हें आमंत्रित किया। इसके अलावा वन मंत्री डॉ. शाह ने गेहूं खरीदी के लिए समय सीमा 3 दिन अतिरिक्त बढ़ाने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री से किया।

Next Post

युवाओं के लिए 19 को पुनासा, मूंदी, पंधाना, हरसूद में होगा कोविड वैक्सीनेशन

Mon May 17 , 2021
खण्डवा 17 मई, 2021 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए 19 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुनासा, मूंदी, पंधाना व हरसूद में टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया है। इन क्षेत्रों के युवाओं का […]

You May Like