खण्डवा 14 मई, 2021 – जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियों के कार्यकर्ता इन दिनों ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की सीख दे रहे है।
जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक जगदीश पटेल ने बताया कि छैगांवमाखन विकासखण्ड के ग्राम पोखरकला में प्रस्फुटन समितियों के सदस्य कोरोना कर्फ्यू का ग्रामीणों से पालन करवा रहे है। इसके अलावा पंधाना में रोको टोको अभियान के तहत नागरिकों को मास्क सही ढंग से लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के संबंध में समझाइश दी जा रही है।