खण्डवा 13 मई, 2021 – मूंदी के रेवोत्तमा इंटरनेशनल स्कूल के बच्चांे ने सेवा का जज्बा दिखते हुए 11 हजार रु की राशि एकत्रित कर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी रामकृष्ण इंगला व मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय गीते को सौंपे। विद्यालय के प्रिंसिपल सनी जेकब ने बताया कि इस वर्ष बच्चो के द्वारा हायर क्लास के बच्चो के बिदाई समारोह आयोजित किए जाने हेतु राशि एकत्रित की थी किंतु कोरोना काल के कारण कार्यक्रम स्थगित हो जाने से राशि समस्त छात्रों के द्वारा हॉस्पिटल को सांेपे जाने का निर्णय लिया।
वही नगर के शर्मा परिवार के तीन बच्चे अंशिका शर्मा पिता आकाश शर्मा आभा शर्मा पिता गगन शर्मा विराट शर्मा पिता गगन शर्मा तीनों ही प्रेरित होकर अपने पास जमा किए गए 1100 रुपए भी स्कूल के फंड में मिलाकर कोरोनावायरस से पीडि़त मरीजों के लिए समर्पित कर दिया यह बच्चों का जज्बा ही है जो वह ऐसे नेक कार्य में आगे आकर के बड़ों के लिए भी प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं यह तीनों बच्चे हैं प्राइवेट संस्था में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और यह दिखाता है कि बच्चों को संस्था में संस्कारों के साथ शिक्षा और सहयोग की भावना भी यहां के शिक्षक सिखाते हैं।