विधायक देवेंद्र वर्मा ने जावर में कोविड जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी

खण्डवा 12 मई, 2021 – अस्पताल परिसर जावर से बुधवार को खंडवा विधायक देवेन्द्र वर्मा ने कोविड वैक्सीन टीकाकरण एवं किल कोरोना-3 अभियान के जन जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकार रवाना किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. डी.एस. चौहान, जावर बीएमओ डॉ. योगेष सोनी, जनप्रतिनिधि व अस्पताल स्टॉफ उपस्थित था।

यह जागरूकता रथ विकासखंड खंडवा व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर के अंतर्गत आने वाले ग्रामो में भ्रमण कर कोविड टीकाकरण के लिए आम जनता को प्रेरित करेगा और टीकाकरण से जुड़ी हुई भ्रांतियों को दूर करने का कार्य करेगे साथ ही ग्रामीण जनों से अपील कर टीका अवष्यक लगवाने का संदेष दिया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि जागरूकता व प्रचार रथ के माध्यम से किल-कोरोना अभियान-3 का भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फीवर स्क्रीनिंग के तहत आषा व स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर परिवार के सदस्यों में सर्दी खांसी, बदन दर्द, बुखार के साथ सिर दर्द होनेे, गले में खराष और सांस लेने मे परेषानी होने की जानकारी लेकर उनका प्रााथमिक उपचार की दवाई भी निःषुल्क दी जा रही है।

Next Post

स्वस्थ्य होने पर 29 को डिस्चार्ज किया, 16 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

Thu May 13 , 2021
खण्डवा 13 मई, 2021 – मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार गुरूवार को 16 मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। अभी तक जिले के कुल 3925 मरीज पॉजिटिव आ चुके हैं। एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि जिले में इस समय कोरोना संक्रमण के […]

You May Like

Breaking News