खण्डवा 12 मई, 2021 – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि 13 मई गुरूवार को 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु समुह के युवाओं को 6 केन्द्रों पर टीका लगाया जायेगा। इन केन्द्रों में जिला अस्पताल के बी ब्लॉक के केन्द्र क्र्रमांक 2 एवं 4 पर तथा सरस्वती शिशु मंदिर परिसर वैकुंठ नगर में तीन केन्द्रों तथा भवानी माता मार्ग पर स्थित गणेष गौषाला परिसर में एक केन्द्र पर कोविड वैक्सिनेशन किया जायेगा।