खण्डवा 12 मई, 2021 – जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक जिन्हांेने कोविशील्ड का पहला टीका लगावा लिया है वे नागरिक अपना दूसरा टीका 42 दिन बाद अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका अवष्य लगवायें।
इसी प्रकार वे नागरिक कोवेक्सिन का पहला टीका लगवा लिया है वे नागरिक अपना दूसरा टीका 28 दिन के बाद नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अवष्य लगवाएं। टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना जरूरी है।