खण्डवा 12 मई, 2021 – बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी पंधाना आरती सिंह ने क्षेत्र में ईद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों एवं मौलवीयो की बैठक लेकर उनसे ईद के अवसर पर सभी से कोविड प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का पालन करने की अपील की।
मुस्लिम धर्मावलंबियों के साथ आयोजित बैठक में तय किया गया कि ईदगाह पर केवल 11 लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे। अन्य सभी को अपने घर में रहकर ही नमाज अदा करने की समझाइश दी गयी। इस अवसर पर डीएसपी दीपा मांडवे, तहसीलदार विजय सेनानी एवं थाना प्रभारी पंधाना राधेश्याम मालवीय भी उपस्थित थे।