विभागीय जांच के बाद खालवा पटवारी को पद से पृथक करने के आदेश जारी

खण्डवा 12 मई, 2021 – खालवा तहसील पटवारी हल्का नम्बर 11 की तत्कालीन पटवारी सुश्री पुनई मण्डराई की विभागीय जांच एसडीएम हरसूद कार्यालय में प्रचलित थी। एसडीएम डॉ. परीक्षित झाडे ने पटवारी सुश्री मण्डराई को विभागीय जांच के बाद पद से पृथक करने के आदेश जारी किए है।

उल्लेखनीय है कि इस पटवारी के विरूद्ध मुख्यालय पर न रहने, जनपद हरसूद के कार्यो में हस्तक्षेप करने, ग्राम चारखेड़ा व कुदईमाल के ग्रामीणों के सरपंच व सचिवों को शासकीय कार्य न करने देने, ऋण पुस्तिका बनाने के बदले आवेदक से रिश्वत मांगने जैसी शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर विभागीय जांच प्रचलित की गई थी।

Next Post

एसडीएम पंधाना ने ईद पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की

Wed May 12 , 2021
खण्डवा 12 मई, 2021 – बुधवार को अनुविभागीय अधिकारी पंधाना आरती सिंह ने क्षेत्र में ईद के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र के मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों एवं मौलवीयो की बैठक लेकर उनसे ईद के अवसर पर सभी से कोविड प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के प्रावधानों का […]

You May Like