मीडिया संघ ने किया जरूरतमंदों भोजन वितरण

खंडवा(अनवर मंसूरी)। मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ द्वारा समाजहित में लगातार गतिविधियां जारी है। कोरोना काल में ज़रूरत मंदों की सेवा की जा रही है। इसी श्रूंखला में भोजन वितरण कार्यक्रम बुधवार से शुरू किया गया।संघ के ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष पंकज कुमार लाड ने बताया कि खंडवा में संघ सदस्यों ने ज़रूरतमंदो को ताज़ा खाना प्रदान किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ के ज़िला अध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में संघ के संरक्षक संजय चौबे, गोपाल गीते, नदीम रॉयल, नासिर खान, अभिनेश सिंह तोमर, सहित पत्रकार साथियों ने घर का बना ताज़ा भोजन ज़रूरतमंदो को प्रदान किया। भोजन प्राप्तकर्ताओं ने ताज़ा गरम भोजन करके तृप्ति महसूस की और संघ सदस्यों को दुआये दी।

संघ द्वारा आने वाले दिनों में नगर के अन्य क्षेत्रों भी आवश्यकतानुसार गरमागरम स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया जायेगा।

Next Post

विभागीय जांच के बाद खालवा पटवारी को पद से पृथक करने के आदेश जारी

Wed May 12 , 2021
खण्डवा 12 मई, 2021 – खालवा तहसील पटवारी हल्का नम्बर 11 की तत्कालीन पटवारी सुश्री पुनई मण्डराई की विभागीय जांच एसडीएम हरसूद कार्यालय में प्रचलित थी। एसडीएम डॉ. परीक्षित झाडे ने पटवारी सुश्री मण्डराई को विभागीय जांच के बाद पद से पृथक करने के आदेश जारी किए है। उल्लेखनीय है […]

You May Like