करंट से भैंस की मौत, बड़ा हादसा टला

खंडवा(अनवर मंसूरी)। बुधवार सुबह ग्राम राई खुटवाल मैं बस स्टेशन के पास एक भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है भैस पानी पीने के लिए होद पर गई थी. इसी दौरान पास ही ट्रांसफार्मर.व पोल को सहारा देने के लिये लोहे की तनी के संपर्क में आ गई। जिसमें कंरट सप्लाय हो रहा था। भैस तनी की चपेट मे आ गई और काल के गाल मे समा गई।

ग्रामीण किसान रामेश्वर ने विद्युत वितरण कंपनी और क्षेत्रीय लाइनमैन के साथ ही पुलिस डायल हंड्रेड को सूचना दी। जिसपर हादसे का पंचनामा बनाया गया। बता दें कि होद के पास पूरे गांव के मवेशियों का आना जाना रहता है ऐसे में विद्युत विभाग की लापरवाही ग्रामीणों के समझ से परे है।

ग्रामीणों ने बताया कि 4 दिन पहले ही हवा आंधी में एक विधुत खबा उखड़ गया था जिसे ठेकेदार के द्वारा लापरवाही पूर्वक खड़ा कर दिया गया उसी पोल व तनी में करंट आने से हादसा हुआ। गनीमत रही कि पास ही पानी पी रहे दूसरे मवेशी वहां नहीं पहुंचे अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच कर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है।

Next Post

मीडिया संघ ने किया जरूरतमंदों भोजन वितरण

Wed May 12 , 2021
खंडवा(अनवर मंसूरी)। मध्यप्रदेश मीडिया संघ और खंडवा पत्रकार संघ द्वारा समाजहित में लगातार गतिविधियां जारी है। कोरोना काल में ज़रूरत मंदों की सेवा की जा रही है। इसी श्रूंखला में भोजन वितरण कार्यक्रम बुधवार से शुरू किया गया।संघ के ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष पंकज कुमार लाड ने बताया कि खंडवा में […]

You May Like