खण्डवा 11 मई, 2021 – मंगलवार को मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल ने अपनी विधायक निधि से दिए गए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मूंदी को समर्पित किया। इस अवसर पर विधायक पटेल ने, इस कोविड महामारी मैं अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं सभी डॉक्टर्स प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर परिषद मूंदी की पूरी टीम का आभार माना।
उन्होंने कहा कि ये सभी लोग 24 घंटे अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे। इस अवसर पर विधायक पटेल ने बीएमओ डॉक्टर इंगले, डॉ शिखा चंद्रवंशी, डॉक्टर कुरैशी एवं समस्त चिकित्सक स्टाफ एवं प्रशासनिक अधिकारी नगर परिषद की टीम का पुष्प हार पहनाकर सम्मान किया।
साथ ही साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों का भी आभार माना जिन्होंने आर्थिक रूप से मूंदी अस्पताल में राशि दी। इस अवसर पर जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा ने भी कोविड केयर सेंटर मूंदी की व्यवस्थाओं की तारीफ की एवं आश्वस्त किया जिला स्तर से हर संभव व्यवस्था की मांग को पूर्ण किया जाएगा।
इस दौरान विधायक पटेल ने थर्मल पावर प्लांट में शुरू होने वाले ऑक्सीजन प्लांट एवं उससे मूंदी अस्पताल की ऑक्सीजन सप्लाई के संबंध में भी जानकारी ली। कार्यक्रम में एसडीएम चंदर सिंह सोलंकी, नगर परिषद सीएमओ संजय गीते बीएमओ डॉ रामकृष्ण इंगला, एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉक्टर योगेश शर्मा भी मौजूद थे।