खण्डवा 10 मई, 2021 – प्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला स्तरीय कोविड कमांड सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा वहां कार्यरत चिकित्सकों से जानकारी ली। इस दौरान वन मंत्री डॉ. शाह, खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक राम दांगोरे व मांधाता विधायक नारायण पटेल ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों से वीडियो कॉल कर चर्चा की।
वन मंत्री डॉ. शाह ने मरीज विभा श्रीवास्तव से चर्चा की और कहा कि वे होम आइसोलेशन में परिवारजनों से दूर रहे ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। उन्होंने डॉक्टर्स द्वारा बताई गई दवाई से समय से लेने की सलाह भी मरीजों को दी। इस दौरान खण्डवा विधायक वर्मा ने कोविड संक्रमित मरीज डॉ. रविन्द्र उपाध्याय से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
पंधाना विधायक दांगोरे ने कोविड मरीज शेख अयूब से चर्चा की। जबकि मांधाता विधायक पटेल ने कोविड मरीज दिवाकर पंवार से चर्चा कर उनकी तबियत की जानकारी ली और उपचार के दौरान कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने की समझाइश दी।