खण्डवा 10 मई, 2021 – अठारह वर्ष से अधिक आयु समूह के लागों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि टीका लगाने के लिए पात्र हितग्राही कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन करवाना तथा पंजीयन के पश्चात् अपना अपॉईटमेंट लेना आवष्यक है।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु समूह के व्यक्तियों का टीकाकरण केन्द्रों पर रजिस्ट्रेषन एवं अपाईंटमेंट बुक नहीं किया जायेगा। डॉ. तंतवार ने बताया कि 12, 13, 15, 17, 19 और 20 मई को कोविषील्ड का टीका लगाया जायेगा।
इन दिनांकों के लिए एक दिन पूर्व अपॉंईंटमेंट व षैड्यूल 12 बजे से ऑनलाईन ओपन होंगे। उन्होंने 18 से 44 वर्ष आयु के युवाओं से अपील की है कि अपॉंईंटमेंट व शैड्यूल के बाद ही टीकाकरण के लिये आवे, अनावष्यक भीड़ न लगाये।