एक क्लिक पर मिल रही है कोविड अस्पतालों व उपलब्ध पलंग की जानकारी

खण्डवा 9 मई, 2021 – मध्यप्रदेश शासन के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए वॉटसअप के माध्यम से जिलेवार कोविड अस्पतालों तथा वहां उपलब्ध खाली व भरे पलंग की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए हमें अपने फोन में मोबाइल नम्बर 9407299563 सेव करना होगा और चैट बाक्स में हाय ( Hi ) टाइप करना होगा।

इसके बाद जिलेवार सूची प्राप्त करने के लिए 1 टाइप कर सेंड करना होगा, जिससे मोबाइल में प्रदेश के सभी जिलों के कोड नम्बर प्रदर्शित होंगे, इसमें से अपने जिले का कोड नम्बर सेंड कर जिले के शासकीय कोविड अस्पतालों, जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत किए गए निजी कोविड अस्पतालों की सूची उपलब्ध हो जायेगी। खण्डवा जिला का कोड नम्बर 20 है। इसी तरह बुरहानपुर जिले की जानकारी के लिए कोड नम्बर 16, बड़वानी के लिए 15, खरगोन के लिए 21 टाइप कर संबंधित जिले की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसके अलावा अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों, खाली व भरे पलंग, ऑक्सीजन बेड, नार्मल बेड, आई.सी.यू. बेड की जानकारी, तैनात चिकित्सकों के मोबाइल नम्बर उपलब्ध हो जायेंगे।