खण्डवा 9 मई, 2021 – जिला प्रषासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य विभाग के सहयोग से 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत् जिले में 10 मई सोमवार को शहरी क्षेत्र के 7 केन्द्रों पर जिसमें जिला अस्पताल बी. ब्लॉक खंडवा के 6 केन्द्रों और माणिक स्मारक बाम्बे बाजार खण्डवा में टीकाकरण किया जायेगा।
इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक 44 वर्ष तक के लोगों का जिला अस्पताल के बी ब्लॉक के केन्द्र क्रमांक 2 व 4 मंे टीकाकरण होगा। इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के 19 केन्द्रों पर भी टीकाकरण किया जायेगा, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द हरसूद, पंधाना, किल्लौद, खालवा एवं मंूदी, सिविल अस्पताल मांधाता एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जावर, सिहाडा व सुलगाँव, सेंधवाल तथा ग्राम नागोतर, रोहणी, कोलगाँव, कावेश्वर, तलवडिया, पिपल्यातहार, बमनगाँव आखई, बडगाँवगुर्जर, जसवाडी केन्द्र शामिल है।