पंधाना कोविड केयर सेंटर से 3 मरीज, स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए

खण्डवा 8 मई, 2021 – नगर पंधाना स्थित कोविड केयर सेंटर से शुक्रवार को 3 कोविड रोगी स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। जिन लोगों को डिस्चार्ज किया गया, उनमें मानसिंग पिता शोभाराम उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम बिलनखेड़ा, मजीद खान पिता शब्बीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी पंधाना एवम चबरूबाई पति पराचंद्र उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम जामली तहसील पंधाना शामिल है।

इस अवसर पर विजय सेनानी तहसीलदार पंधाना, सीएमओ मंशाराम बडोले, राधेश्याम मालवीय थाना प्रभारी पंधाना, बीएमओ गिरिराज तोमर द्वारा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए मरीजों का पुष्प हार द्वारा स्वागत किया गया एवं उनके निरोगी रहने कामना की।

डिस्चार्ज होने वाले मरीजों ने कोविड़ केयर सेंटर में मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की। मानसिंग ने बताया कि यहां कार्यरत डॉक्टर्स एवम नर्सिंग स्टाफ द्वारा उनका अच्छी तरह इलाज किया गया। मजीद खान ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में सुबह शाम चाय, नाश्ता भोजन मिलता था तथा निःशुल्क दवाइयां डॉक्टर्स की देखरेख में दी जाती थी।

Next Post

सोमवार को खण्डवा केन्द्र व ग्रामीण क्षेत्र के 19 केन्द्रों पर होगा वैक्सिनेशन

Sun May 9 , 2021
खण्डवा 9 मई, 2021 – जिला प्रषासन, सामाजिक संस्था, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं अन्य विभाग के सहयोग से 45 वर्ष से अधिक आयु समूह के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत् जिले […]

You May Like