खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

खण्डवा 8 मई, 2021 – खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा ने शनिवार को एमएलबी हॉस्टल के नवनिर्मित भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपचाररत मरीजों से चर्चा की। विधायक श्री वर्मा ने मरीजों को आश्वस्त किया कि उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था की जायेगी।

उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर में कोविड मरीजों के उपचार के लिए ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा और भी जो आवश्यकता होगी सभी सुविधाएं मरीजों के उपचार के लिए उपलब्ध कराई जायेंगी। इस दौरान पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष हरीश कोटवाले सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Next Post

पंधाना कोविड केयर सेंटर से 3 मरीज, स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज हुए

Sat May 8 , 2021
खण्डवा 8 मई, 2021 – नगर पंधाना स्थित कोविड केयर सेंटर से शुक्रवार को 3 कोविड रोगी स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। जिन लोगों को डिस्चार्ज किया गया, उनमें मानसिंग पिता शोभाराम उम्र 62 वर्ष निवासी ग्राम बिलनखेड़ा, मजीद खान पिता शब्बीर खान उम्र 50 वर्ष निवासी पंधाना एवम […]

You May Like