शनिवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 270 युवाओं ने करवाया टीकाकरण

खण्डवा 8 मई, 2021 – इन दिनों 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के युवाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। शनिवार को 18 वर्ष से अधिक आयु समूह के 270 नागरिकों नेे कोरोना का टीका लगवाया। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि वर्ष 2003 अथवा इसके पूर्व जन्में सभी नागरिक कोविड-19 टीकाकरण के लिये पात्र है। टीका लगाने के लिए पात्र हितग्राही कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु एप पर पंजीयन करवाना तथा पंजीयन के पश्चात् अपना अपॉईटमेंट लेना आवष्यक है।

अठारह से 44 वर्ष आयु समूह के व्यक्तियों का टीकाकरण केन्द्रों पर रजिस्ट्रषन एवं अपॉंईंटमेंट बुक नहीं किया जायेगा। सभी युवाओं से अपील है कि ऑनलाईन रजिस्ट्रेषन के बाद ही टीकाकरण के लिये आवे, अनावष्यक भीड़ न लगाये। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में न पड़े और अपना टीकाकरण करवाये, ये टीका एकदम सुरक्षित है और सुरक्षा के लिये है। टीकाकरण के बाद भी मास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना है और बार-बार सेनेटाईजर या साबुन से अपने हाथोें को धोना आवष्यक है।

Next Post

खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण

Sat May 8 , 2021
खण्डवा 8 मई, 2021 – खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा ने शनिवार को एमएलबी हॉस्टल के नवनिर्मित भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां उपचाररत मरीजों से चर्चा की। विधायक श्री वर्मा ने मरीजों को आश्वस्त किया कि उनके बेहतर उपचार की व्यवस्था की […]

You May Like