कोरोना आपदा: ईस्लामिया कमेटी ने किये कोविड सेंटर को 11000रू दान

मूंदी (अनवर मंसूरी)। कोरोना आपदा से निपटने के लिये समाज का हर वर्ग एकजुट हुआ है मूंदी के कोविड सेंटर की चाक चौबन्द व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिये ईस्लामिया कमेटी मूंदी ने पहल करते हुये 11000रू. की राशि दान की है वही नगर की सदभावना के प्रहरी रहे दिवंगत वरिष्ठ समाजसेवी अताहुसैन मलिक ”तापी सेठ ” की स्मृति मे उनके सुपुत्र आसिफ मलिक ने भी कोविड सेंटर मूंदी को 11000रू. की राशि दान की है । यह राशि बीएमओ डा. आरके इंगला को मूंदी के सरकारी अस्पताल परिसर मे शुक्रवार को सौपी गई।

यहां सीएमओ संजय गीते , मेडिकल आफिसर डा.परवेजशेख भी मौजूद थे । इस मौके पर हाजी गनी साहब, डा.रिजवान कुरेैशी, हाफीज दिलावर खान, हाजी रजाक खत्री सलामू खत्री, ईस्माईल जाजम, निसार खत्री, गब्बर खत्री, वहीद मंसूरी, शकीलभाई लाईनमेन, सादिक खत्री, रब्बानी खत्री,ईदरीस कुरैशी, वसीम गौरी, बशीर खत्री, शकीलभाई टेलर, ईदरीस खत्री, आदि उपस्थित थे।

Next Post

सिंधी समाज के वैक्सीन शिविर में लगे 400 से अधिक टीके

Sat May 8 , 2021
खंडवा(अनवर मंसूरी)। शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के प्रशासनिक प्रयासों के साथ कदमताल करते हुए सिंधी समाज भी निरंतर सहभागिता कर रहा है।8 मई शनिवार को एक बार फिर वैक्सीन शिविर लगाया गया,जिसका बड़ी संख्या में आम जनता ने लाभ लिया। श्री पूज्य सिंधी पंचायत के प्रवक्ता कमल […]

You May Like