शुक्रवार को जिला अस्पताल में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का होगा वैक्सिनेशन

खण्डवा(6 मई, 2021) – कोरोना के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिये जिले भर में 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि शुक्रवार 7 मई को शहरी क्षेत्र खंडवा में 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के नागरिकों का कोविड वैक्सीनेशन किया जायेंगा।

डॉ. चौहान ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी भ्रम में न पड़े और अपना टीकाकरण करवाये, ये टीका एकदम सुरक्षित है और सुरक्षा के लिये है। कोविड का टीका लगवाने के लिये नागरिक कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य् सेतु एप पर पंजीयन करा कर अपने निकटस्थ टीकाकरण केन्द्र पर टीका लगवा सकते है। टीकाकरण केन्द्रों पर स्पॉट रजिस्ट्रेषन करवाकर भी टीकाकरण कराया जा सकता है। इस हेतु नागरिक टीकाकरण केन्द्र अपना आधार कार्ड अथवा फोटो युक्त परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ लाये।

Next Post

कोरोना आपदा: ईस्लामिया कमेटी ने किये कोविड सेंटर को 11000रू दान

Sat May 8 , 2021
मूंदी (अनवर मंसूरी)। कोरोना आपदा से निपटने के लिये समाज का हर वर्ग एकजुट हुआ है मूंदी के कोविड सेंटर की चाक चौबन्द व्यवस्थाओ को सुचारू रूप से बनाये रखने के लिये ईस्लामिया कमेटी मूंदी ने पहल करते हुये 11000रू. की राशि दान की है वही नगर की सदभावना के […]

You May Like