सहकारी समितियों के कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु पर स्वजन को अनुकंपा नियुक्ति

भोपाल। कोरोना संकट के बीच जान जोखिम में डालकर किसानों से गेहूं खरीद करने और निशुल्क राशन वितरण का काम करने वाले सहकारी समितियों के कर्मचारियों के स्वजन को अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी। कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने पर पात्रता के अनुसार एक माह के भीतर नियुक्ति दी जाएगी। वहीं, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के स्वजन को भी नौकरी पर रखा जाएगा पर वे नियमित नहीं होंगे। सहकारिता विभाग ने सभी जिला अधिकारियों से ऐसे प्रकरणों की जानकारी मांगी है ताकि अंतिम निर्णय जल्द हो सके।

प्रदेश में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के नियमित कर्मचारी के निधन पर अनुकंपा नियुक्ति देने का प्रविधान है। इसके दायरे में कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु के मामले भी आएंगे। दरअसल, प्रदेश में अभी गेहूं की खरीद का काम चल रहा है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सावधानियां तो बरती जा रही हैं पर कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए और 103 की मृत्यु हो गई।

Next Post

शुक्रवार को जिला अस्पताल में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का होगा वैक्सिनेशन

Thu May 6 , 2021
खण्डवा(6 मई, 2021) – कोरोना के संक्रमण की कड़ी तोड़ने के लिये जिले भर में 45 वर्ष से अधिक आयु समुह के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एस. चौहान ने बताया कि शुक्रवार 7 मई को शहरी क्षेत्र खंडवा […]

You May Like