खंडवा। इंदौर रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल हैं। हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार बस ने दो अलग-अलग बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस का ड्राइवर नशे में था। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग गया। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील पिता प्रभु ग्राम लोहरी और सनावद के पुत्र सचिन और पिता सालिग्राम की मौत की खबर तथा सोनू(लोहरी) और अंतिम गणपत(रामनगर) घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं।