किल्लौद जनपद पंचायत पुरस्कृत

किल्लौद। जनपद पंचायत बलड़ी (किल्लौद) को देश की सशक्त पंचायतों में शामिल कर पुरस्कृत कियाा गया। 24 अप्रैल को जबलपुर में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पंचायतराज मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान सशक्त पंचायतों में शामिल किल्लौद जनपद पंचायत अध्यक्ष पंकज पटेल को पंडित दीनदयाल सशक्तिकरण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वहीं सरंपच दिलीप मानकर को भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जनपद अध्यक्ष पटेल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के 2 जिला पंचायत, 2 जनपद पंचायत और 11 ग्राम पंचायतों को दीनदयाल पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार दिया गया। इसमें किल्लौद भी शामिल है। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भी ग्राम पंचायत विकास योजना पर विचार रखे। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह, संपतिया उइके, गोपाल भार्गव, सत्येंद्र पाठक आदि मौजूद थे। जनपद पंचायत की इस उपलब्धि पर सांसद नंदकुमारसिंह चौहान, विधायक लोकेंद्रसिंह तोमर सहित विकासखंड के सरपंच-सचिवों व जनप्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

Next Post

खंडवा में 3 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर कांग्रेस जीती

Tue Dec 11 , 2018
खंडवा से देवेंद्र वर्मा BJP,हरसूद से विजय शाह BJP,पंधाना से राम दांगोरे BJP और मांधाता से नारायण पटेल CON जीते,अधिकृत घोषणा बाकी Post Views: 23

You May Like