खंडवा | केंद्रीय विद्यालय में तीन दिनी अंडर-14 बालिकाओं की फुटबाल स्पर्धा बुधवार को शुरू हुई। स्पर्धा का शुभारंभ एएसपी महेंद्र तारणेकर ने ध्वजारोहणकर किया। एएसपी ने तारणेकर ने खिलाड़ियों का परिचय लिया। तीन दिनी स्पर्धा में खंडवा सहित भोपाल, उज्जैन, महू , बडवानी और नीमच की टीमें हिस्सा लेंगी। प्राचार्य पी देशमुख एवं खेल शिक्षक अभिनीत भट्ट ने बताया तीन दिनों में कुल 10 मैच आयोजित किए जाएंगे।
सिविल लाइंस स्टेडियम में बुधवार को पहला मैच उज्जैन और भोपाल के बीच खेला गया। जिसमें उज्जैन की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर भोपाल को 2-0 से गोलकर मात दी। कार्यक्रम में जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष राहुल मेहता, मैच के निर्णायक सदाशिव, कृष्णा बंसल एवं नीतू सिंह सहित स्कूल का स्टाफ शामिल रहा।