सजायाफ्ता कैदी की जिला अस्पताल में मौत

खंडवा। चेक बाउंस के मामले में सजा काट रहे एक कैदी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। अचानक तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया गया था। उसे एक साल की सजा हुई थी।

सिंघाड़ तलाई निवासी अमीन पिता रसीद खान (57) को चेक बाउंस के मामले में 2 अप्रैल को एक साल की सजा हुई थी। अमीन को दिल की बीमारी के साथ ही दमे की भी शिकायत थी। इसके चलते उसे करीब तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां उपचार के बाद उसे शनिवार को छुट्टी दे दी गई थी। छुट्टी के अगले दिन ही रविवार को उसकी अचानक तबीयत खराब हो गई। जेलकर्मी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उसे मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया। कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। छोटे भाई फजल खान ने बताया कि डॉक्टर ने सोनोग्राफी करने के लिए कहा था। मशीन बंद होने से अस्पताल से छुट्टी कर दी गई। अगर छुट्टी नहीं करते तो उसका भाई बच सकता था। उसे अस्पताल उपचार मिल जाता। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

Next Post

बेटी पैदा होने से नाराज ससुरालवालों ने बहू को पीटा फिर जलाकर मार डाला; पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुई संघर्ष की पुष्टि

Thu Apr 26 , 2018
खंडवा- सोलह खोली निवासी 25 वर्षीय महिला सादिया पति मोइनुद्दीन तिगाला की मंगलवार रात 2 बजे मौत हो गई। सादिया के जेठ ने पुलिस को बहू की मौत का कारण खुद के द्वारा बाथरूम में आग लगाकर आत्महत्या करना बताया। वहीं मौत की सूचना पर जिला अस्पताल आए बड़वानी जिले के […]

You May Like