खंडवा: शहर कांग्रेस अध्यक्ष के भतीजे व अन्य दो को पुलिस ने शराब का अवैध परिवहन करते गिरफ्तार किया। कार्रवाई दो थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 34/2 के तहत केस दर्ज किया।
घटना शनिवार रात 9 बजे की है। एसपी नवनीत भसीन को सूचना मिली कि सिल्वर कलर की बोलेरो क्र. एमपी-12सीए-4751 में पंधाना रोड से होकर अवैध शराब खंडवा लाई जा रही है। सूचना पर एसपी भसीन ने कोतवाली और बोरगांव पुलिस को निगरानी रखने को कहा। पुलिस ने डोंगरगांव सुक्ता नदी के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका तो उसमें 57 लीटर बीयर व अंग्रेजी शराब की सात पेटियां भरकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष इंदलसिंह पंवार का भतीजा सुरेंद्र पिता राजेंद्र पंवार निवासी सन्मति नगर, राहुल पिता प्रेमनारायण निवासी खिड़गांव व सुनील पिता प्रभुदयाल निवासी दीनदयाल पुरम ले जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया।