पंधाना | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल पहले युवाओं को नौकरी देने का वादा िकया था। अब वादे से मुकर उन्हें पकौड़े बेचने का रोजगार दे रहे हैं। यह बेरोजगारों का अपमान है। हम इसी का विरोध कर रहे हैं। यह बात युवा इंजीनियर रूपाली बारे ने मंगलवार को पकौड़े बनाकर बेचते हुए कही। रुपाली दिवंगत कांग्रेस नेता नंदू बारे की पुत्री हैं। उनके साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौ़ड़, वकील पठान, शैलेष राठौर, प्रदीप मालवीय, इकलाख राणा, राकेश सहित अन्य युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।
You May Like
-
7 years ago
पंधाना मे समारोह पूर्वक मनाया स्थापना दिवस
-
8 years ago
कैशलेस पेमेंट अपनाएं, एक करोड़ का इनाम पाएं