पीएम पकोड़ा रोजगार योजना के तहत रूपाली बारे ने पकौड़े बेचे

पंधाना | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल पहले युवाओं को नौकरी देने का वादा िकया था। अब वादे से मुकर उन्हें पकौड़े बेचने का रोजगार दे रहे हैं। यह बेरोजगारों का अपमान है। हम इसी का विरोध कर रहे हैं। यह बात युवा इंजीनियर रूपाली बारे ने मंगलवार को पकौड़े बनाकर बेचते हुए कही। रुपाली दिवंगत कांग्रेस नेता नंदू बारे की पुत्री हैं। उनके साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौ़ड़, वकील पठान, शैलेष राठौर, प्रदीप मालवीय, इकलाख राणा, राकेश सहित अन्य युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

Next Post

खंडवा प्रशासन के खिलाफ बुधवार को सड़क पर मौन आक्रोश दिखाई देगा

Wed Feb 14 , 2018
खंडवा दादाजी दरबार से महादेवगढ़ तक मौन आक्रोश रैली निकाली जा रही है। जिलाबदर, रासुका और बांड भरवाने की कार्रवाई से युवकों में आक्रोश है। बैनर और झंडे लेकर युवक निकलेंगे। प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा। रैली को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था की […]

You May Like