खंडवा। कृष्ण पक्ष की ग्यारस के दिन आज से हजारों वर्ष पूर्व झारखंड स्थित जैनियों के महातीर्थ श्री सम्मेदशिखर से तप तपस्या करते हुए मुनिसुव्रत भगवान ने मोक्ष गति प्राप्त की थी। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मुनिसुव्रत भगवान के मोक्ष कल्याण दिवस पर शहर के सभी दिगंबर जैन मंदिरों में अभिषेक के साथ लाडू चढ़ाया। समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि जैन धर्म के चौबीस तीर्थंकरों में बीस तीर्थंकरों ने इस महातीर्थ से तपस्या करते हुए मोक्ष गति प्राप्त की थी। भगवान मुनिसुव्रत के मोक्ष कल्याण दिवस पर घासपुरा महावीर जैन मंदिर में प्रात: नित्य पूजन के साथ मंदिर के द्वितीय तल पर विराजमान भगवान मुनिसुव्रत की रत्न जडि़त प्रतिमा पर श्रावकों द्वारा शुद्ध जल से अभिषेक कर शांतिधारा की गई एवं निर्वाण कांड का पाठ करते हुए श्रावकों द्वारा लाडू चढ़ाकर महाआरती की गई। आयोजित कार्यक्रम में दिलीप पहाडिय़ा, सुनील जैन, प्रकाश बडज़ात्या, अनूप बडज़ात्या, पवन रावका, अजय लुहाडिय़ा, विनोद बडज़ात्या, राजेन्द्र रावका, जितेन्द्र लुहाडिय़ा सहित बड़ी संख्या में श्रावक उपस्थित थे।
You May Like
-
7 years ago
मानसिक रोगी बहनों के साथ दुष्कर्म
-
7 years ago
प्रभातफेरी का पुष्पवर्षा से स्वागत
-
7 years ago
27 नवम्बर को मनाया जायेगा संविधान दिवस