रूस्तमपुर गुप्तेश्वर शिव महोत्सव संपन्न

खंडवा। ग्राम एवं आसपास के क्षेत्र से काफी बड़ी संख्या में पधारे महिला पुरूष जुलूस में शिव-पार्वती, नंदी, भूत, चुडै़लों आदि का रूप लिए नाचते गाते उत्साह से गुप्तेश्वर मंदिर पहुंचे। इंदौर के प्रदीप भावसार, अहमदाबाद नरोड़ा के वनराज, जलगांव के अनेक भक्त विश्ववेश्वर बाबा जी अपने कंधे पर शिव पार्थिव पालकी में नगर भ्रमण करवाया। महाशिवरात्रि पर्व पर बुरहापुर रोड स्थित रूस्तमपुर में प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा और भक्तों द्वारा भोले बाबा का अभिषेक करते हुए पूजा अर्चना की गई। वहीं खंडवा के नगर की पूर्वी काकड़ पर स्थित ग्राम नाहल्दा में वर्ष 1704 से सिद्ध कालंका धाम में पूजा अर्चना का सिलसिला जारी है जहां महाशिवरात्री पर्व पर भक्तों की भीड़ देखी गई। जसवाड़ी रोड स्थित भावसार समाज के बाबा बालकधाम आश्रम में महाशिवरात्रि पर्व का उल्लास समाजजनों ने दर्शन पूजन अभिषेक कर आनंद सहित मनाया।

Next Post

24 घंटे खुले रहेंगे मंदिर के पट 251 किलो पेड़े का लगेगा भोग

Wed Feb 14 , 2018
ओंकारेश्वर/खारकलां। महाशिवरात्रि पर भगवान ओंकारेश्वर और ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए मंगलवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। ओंकारेश्वर महादेव को जहां 251 किलो पेड़े का महाभोग लगाया जाएगा वहीं श्रद्धालु सुबह 4 से 6 बजे तक दो घंटे ही ज्योतिर्लिंग पर जल और पूजन सामग्री अर्पित कर सकेंगे।। Post […]

You May Like