खंडवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भावांतर योजना के तहत प्रदेश के लाखों किसानों को करोड़ों रूपये एक साथ सौगात दी. इसी के चलते खंडवा में इंदौर रोड स्थित कृषि उपज मंडी में भव्य आयोजन किया गया जिसमें भारी सख्या में किसान पहुंचे। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश के स्कुल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा की जिन किसान भाइयों को को भावान्तर योजना समझ नहीं आई वे मंच पर आ जाए लिहाजा एक भी किसान मंच पर नहीं पहुंचा। उन्होंने इसे शिवराज की भाजपा सरकार का किसानों के हित में किये गए कार्यों का परिणाम बताया।
मंत्री विजय शाह ने अगली सरकार भी भाजपा की और शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही बनने की बात कहीं। कायर्क्रम में खंडवा महापौर सुभाष कोठरी, खंडवा विधायक देवेंद्र वर्मा, पंधाना विधायक योगिता नवल बोरकर, मंडी अध्यक्ष आंनद मोहे, सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे। उन्होंने इंदौर में एक स्कुल बस के सड़क हाडे पर कहा कि मसला सेंट्रल का है लेकिन जांच उपरान्त जो भी तथ्य सामने आएंगे। उचित अनुसार कार्रवाई की जा सकती है।