खंडवा। आत्म रक्षा(कराते) के लिए युवतियों और महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने वाले कराते कोच नेहा यादव को सम्मानित किया गया। शुक्रवार को उन्हें इनर व्हील क्लब खंडवा द्वारा उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय हैं नेहा यादव पिछले कई वर्षों से विशेषकर स्कूली और घरेलु बालिकाओं को उनके सुविधाजनक समय पर ट्रेनिंग देती हैं। नेहा यादव अबतक करीब 5 हजार शहरी-ग्रामीण युवतियों और महिलाओं को आत्म रक्षा के गुर कराते सीखा चुकीं हैं।
You May Like
-
7 years ago
राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का समापन
-
7 years ago
कचरा डस्टबिन में ही डालने की समझाइश दी