खंडवा। नाबालिग बालिका को भगा ले जाने और दुष्कृत्य के मामले में सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठे थे। कोर्ट ने सिटी कोतवाली टीआई दिलीप पुरी और महिला सेल की उप निरीक्षक मोनिका सिरोठिया को अवमानना का नोटिस जारी किया। जवाब तलब भी किया। सूत्रों के अनुसार टीआई व उप निरीक्षक गुरुवार को कोर्ट पहुंचे। कोर्ट ने उनसे मामले में स्पष्टीकरण मांगा।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आरोपी नाबालिग किशोरी को भगा ले गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ भादंवि की धारा 363 के तहत केस दर्ज किया। उधर आरोपी ने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन दिया। इस पर उसे जमानत दे दी गई। इस बीच किशोरी ने लौटने के बाद बयान में आरोपी द्वारा दुष्कृत्य करने की बात भी कही। इस पर पुलिस ने उस पर दुष्कर्म की धारा भी बढ़ा दी। उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया