सिर पर गैस सिलेंडर लिए पहुंचे कलेक्टर को शिकायत करने ग्रामीण

पिपलोद। सोमवार को जिले के पिपलोद क्षेत्र के ग्रामीण निर्धारित कीमत से अधिक दाम पर रसोई गैस सिलेंडर बेचने की शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि गेस एजेंसी द्वारा उन्हें 830 रुपए में प्रति सिलेंडर के हिसाब से लोगों को गैस बेचीं जा रही है. एजेंसी संचालक की इतनी मनमानी है कि वह रसीद भी नहीं दे रहा है। अधिक पैसा मांगने की बात पर उलटा ग्रामीणों को ही धमका रहा है। लिहाजा परेशान ग्रामीण कलेक्टर को शिकायत करने पहुंचे।

ग्रामीण गैस उपभोक्ताओं कहना है कि गैस एजेंसी संचालक भाड़े के नाम पर अधिक वसूली कर रहा और अधिकारीयों का नाम लेता है। जबकि ऐसा कोई नियम नहीं है। कलेक्टर से मिलने के लिए ग्रामीण कई घंटे तक कार्यालय के बाहर जमे रहे। उन्होंने संबंधित गैस एजेंसी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं KhandwaNews.con Live पर

Next Post

एसपी, महिला सेल डीएसपी, महिला सेल प्रभारी और टीआई को नोटिस

Sat Dec 2 , 2017
खंडवा।अग्रिम जमानत के बाद पुलिस द्वारा धाराएं बढ़ाने के मामले को न्यायालय ने अवमानना मानते हुए एसपी, महिला सेल डीएसपी, महिला सेल प्रभारी और टीआई को नोटिस दिया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार किए बगैर सीधे कोर्ट में चालान पेश करने के आदेश दिए हैं। न्यायालय ने पुलिस को […]

You May Like