विकलांग मंच का प्रतिनिधी मंडल अफसरों से मिलेगा

खंडवा | पार्वतीबाईधर्मशाला में राष्ट्रीय विकलांग मंच की जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें यह बात खुलकर सामने आई है कि जिला प्रशासन के अधिकारी भी दिव्यांगो के कल्याण के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं के क्रियान्वयन के प्रति गंभीर नहीं हैं। मंच के जिला सचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि बैठक में दिव्यांगो की समस्याओं के संबंध में विकलांग मंच का प्रतिनिधी मंडल अफसरों से मिलेगा। 


जिला अध्यक्ष आरजी सोनी एवं साधना अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बस संचालकों एवं परिचालकों द्वारा किए जाने वाले र्दुव्यवहार, बस किराए में 50 प्रतिशत छूट नही दिए जाने के प्रमाण दिव्यांग यात्रियाें द्वारा प्रस्तुत किए गए जिन पर कार्यवाही के लिए सचिव सुभाष शर्मा को जिम्मेदारी दी है। बैठक में मदनलाल चौधरी, विजय बिल्लौरे, प्रकाश अग्रवाल, रविशंकर साध, पन्नालाल कुशवाह, मंजू मालवीया, ममता बरमंडल,ममता पटेल, जितेन्द्र गौड़, बसंत परते, सलीम शाह, शफीक खान, शगुफ्ता तंवर, जावेद शेख, गोपाल इंगले, यशोदा कनारे बड़ी संख्या में मंच के सदस्य मौजूद रहे।

Next Post

प्रदेश संयोजक की रिहाई को लेकर नारेबाजी

Wed Nov 22 , 2017
खंडवा | आमआदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल की रिहाई को लेकर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया। आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम कलेक्टोरेट में को ज्ञापन दिया। आप के जिला संयोजक डॉ.बीपी मिश्रा ने कहा भोपाल में महिला के हक में आवाज उठाने पहुंचे अग्रवाल और कार्यकर्ताओं को पुलिस […]

You May Like