खंडवा | सूरजकुंडस्थित गायत्री शक्तिपीठ में हुई कार्यकर्ता संगोष्ठी और मशाल पूजन कार्यक्रम में जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मोहन गंगराड़े ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। इस दौरान उन्हें गायत्री परिवार की ओर से स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्हें गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माताजी के स्वरों में गायत्री महामंत्र सहित ओम की ध्वनि की मशीन भेंट की गई। सम्मान पाकर मोहन गंगराड़े ने कहा कार्यक्रम में आते समय मैंने गायत्री परिवार की एक युक्ति पढ़ी। इसने मुझे नई दिशा दी। इसमें लिखा था अन्नदान से भूख मिटती है। लेकिन ज्ञान दान से किसी का जीवन संवरता है। उन्होंने गायत्री परिवार के सिद्धांत, विचार, संस्कार और युक्तियों को जीवन संवारने वाला बताया। गायत्री परिवार के कार्यक्रम को विशेष अतिथि जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मोहन गंगराड़े ने भी संबोधित किया।
You May Like
-
7 years ago
पिता से दस दिन बाद मिला तो पवन का चेहरा खिल उठा
-
8 years ago
घर-घर में विराजेंगी इकोफ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं
-
3 months ago
सफाई कामगारों और वाल्मीकि समाज ने मनाई गांधी जयंती