खंडवा कलेक्टरके ड्राइवर की हार्ट अटैक से मंगलवार को मौत हो गई। शासकीय क्वार्टर में रहने वाले दशरथ पिता दगड़ू सिंह दोपहर दो बजे तक कलेक्टोरेट में ड्यूटी के बाद घर गए। घर पर वे गश खाकर नीचे गिर पड़े। तबियत खराब होने पर परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए।
डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। कलेक्टर कार्यालय के स्टाफ ने बताया दोपहर दो बजे ड्यूटी बदलने के दौरान वे गाड़ी की सर्विंसिंग की बात की। उन्होंने अपने दोनों ही सहयोगी ड्राइवरों को नई लाग बुक दी। घर चले गए। इसके बाद उनके साथ यह दुर्घटना हुई।
Next Post
ईमानदारी से लिखा साहित्य सदियों तक जीवित रहता है -कैलाश मंडलेकर
Wed Nov 22 , 2017
खंडवा सानेगुरुजी की अमर कृति श्याम ची आई पर समीक्षा आलेख प्रस्तुत करते हुए यह बात व्यंगकार कैलाश मंडलेकर ने कही। वे पाठक मंच खंडवा की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा भाषा शिल्प के दृष्टिकोण से पुस्तक भले ही कम प्रभावित करे लेकिन भावनात्मक दृष्टिकोण बरसों राज करता […]