खंडवा। शादी के लिए स्टांप पर शर्तें मनवाने वाले दूल्हे की आखिरकार युवति ने सरेआम पिटाई कर दी। आरोप यह भी है कि वर पक्ष दो लाख रूपए का दहेज की मांग कर रहा था। युवक स्टांप पर तो वधू बाला के हस्ताक्षर तो नहीं करवा सके लेकिन उनका शर्मनाक और असामाजिक कृत्य की छाप के निशान पिटाई के बाद चेहरे पर दिखे। बहरहाल दूल्हे पर कोतवाली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मामला शहर कोतवाली थाने का है। पेशे से शिक्षिका युवति के साथ भूपेन्द्र गौरीशंकर सावनेर जेतापुर खरगोन के साथ विवाह संबंध तय हुआ था और 28 नवंबर को विवाह रस्म पूर्ण की जानी थी। अचानक ही एक सप्ताह पहले वर पक्ष द्वारा शादी करने के एवज में शर्तों का पुलिंदा सामने आया। युवति को यह नागवार गुजरा। कोतवाली थाने तक मामला पहुंचा और सुलह से निपट भी गया था। एक दिन बाद भूपेन्द्र ने कोर्ट पहुंचकर शादी की शर्तें टाइप करवाई और हस्ताक्षर करवाने के लिए सहायक अध्यापिका को बुलवाया। भूपेन्द्र कोतवाली थाने के सामने एक दुकान पर फोटोकॉपी करवा रहा था। युवति ने जैसे ही शर्तें पढ़ी तो वह नाराज हो गई और चप्पल निकालकर सरे राह भूपेन्द्र की पिटाई कर दी। घटना के समय भूपेन्द्र के परिजन भी साथ थे। युवति का कहना था कि सबक सिखाना जरूरी था। क्योंकि भूपेन्द्र ने शादी के लिए दो लाख रूपए दहेज की मांग भी की थी।