ओपन स्कूल की परम्परागत परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी

खण्डवा. मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद द्वारा ओपन स्कूल (परम्परागत) परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी किये जा चुके हैं। ये परीक्षाएं 8 दिसम्बर  से प्रारंभ होंगी। प्रवेश-पत्र ओपन स्कूल की वेबसाइट .पद पर डाउनलोड किये गये हैं। परीक्षार्थी जिन्होंने द्वितीय से नवम् अवसर की परीक्षाओं के लिए एक दिसम्बर 2016 से 28 फरवरी 2017 और 14 मई से 20 सितम्बर 2017 तक आवेदन किया है, वे उपरोक्त वेबसाइट एप  पर जाकर अपने अनुक्रमांक (रोल नम्बर) की प्रविष्टि कर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

जिन परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र में नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि अथवा फोटो आदि में कोई त्रुटि है, वे त्रुटि पर लाल गोला अंकित कर सही पृविष्ठि करते हुये ओपन स्कूल के ई-मेल पर सुधार के लिए भेजें। जिस आधार पर सुधार किया जाना है, उसके मूल दस्तावेज को स्केन करवाकर साथ में संलग्न करें। तत्पश्चात् आवश्यक सुधार कर प्रवेश-पत्र  डाउनलोड किया जाएगा। संशोधित प्रवेश-पत्र दो दिन पश्चात्  डाउनलोड कर परीक्षा समय-सारणी अनुसार परीक्षा में सम्मिलित हों। प्रवेश-पत्र के आधार पर ही परीक्षार्थी निर्धारित जिला स्तर के परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश पत्र में अंकित विषयों में ही परीक्षा दे सकेगा। जो विद्यार्थी प्रथम बार ओपन स्कूल की परीक्षा में सम्मिलत हो रहा है अथवा जो पूर्व में ओपन स्कूल की परीक्षा में अनुपस्थित या अनुत्तीर्ण रहा है, उन परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उसी परीक्षा केन्द्र पर सम्पादित होंगी। इसके लिए वे परीक्षा केन्द्राध्यक्ष से सतत् सम्पर्क बनाये रखें।

Next Post

खंडवा के तत्कालीन कलेक्टर कवीन्द्र कियावत और एसपी हरिनाराणचारी मिश्रा पुरस्कृत

Mon Nov 20 , 2017
खंडवा। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2012 के इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक उपद्रव रोकथाम एवं सौहार्द्र पुरस्कार और भैया श्री मिश्रीलाल गंगवाल सद्भावना पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है। इंदिरा गांधी साम्प्रदायिक उपद्रव रोकथाम एवं सौहार्द्र पुरस्कार के लिए कवीन्द्र कियावत तत्कालीन कलेक्टर खण्डवा और हरिनाराणचारी मिश्रा तत्कालीन पुलिस अधीक्षक खण्डवा […]

You May Like