नगद भुगतान नहीं, किसान हो रहे परेशान

खंडवा। नगद भुगतान के रूप में 50 हजार तक की राशि किसानों को प्रदान करने के निर्देश के बाद भी व्यापारी निर्देशों की अवहेलना कर रहे है और किसान परेशान है। एक साल के नोटबंदी के कार्यकाल में किसानों की हमेशा से ही फजीहत होती रही है।
ताजा मामले में मंगलवार को खंडवा की पुरानी अनाज मंडी में किसानों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। जब एक व्यापारी नगद दस हजार का भुगतान नहीं कर रहा था। व्यापारी के मुनीम ने कहा कि आप के खाते में राशि जमा हो जाएगी। पिपलोद के किसान कडवाजी परमार उसके बेटे पवन ने बताया कि उपज का नगद भुगतान मुनीम नहीं कर रहा है। सेठ व्यापारी का मोबाइल नंबर भी नहीं दिया कि उनसे बात कर लेते। नगद भुगतान न होने पर किसानों की नाराजगी प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।