श्रीमद भागवत कथा एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर बैठक

खंडवा संत बुखारदासबाबा आश्रम मूंदी में श्रीमद भागवत कथा एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैैठक में श्रीमद भागवत कथा एवं मुख्यवमंत्री कन्यादान योजना को लेकर कार्य योजना बनाकर दायित्वों का निर्धारण कर समितियों का गठन किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष संतोष राठौर ने बताया कि बैठक में उपस्थित नागरिकों बैठक में उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने अपने-अपने सराहनीय सुझाव दिए एवं सुझाव अनुसार बैठक में इन बिंदुओं पर चर्चा कर सर्वसमत्ति से निर्णय लिए गए। बैठक में तय किया गया कि श्रीमद भागवत कथा में महिला सशक्तिकरण के तहत कथा के प्रत्येक दिवस मंच संचालन महिलाओं द्वारा किया जावेगा एवं कथा में उपस्थित सभी भक्तों एवं कन्यादान योजना में शामिल वर-वधु हेतु भोजन व्यवस्था का भी आयोजन किया जावेगा। श्रीमद भागवत कथा में सभी वर्गो का मां कनकेशवरी देवी द्वारा अभिनंदन किया जावेगा एवं कथा के प्रत्येक दिवस इन वर्गो के द्वारा आरती की जावेगी। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि विगत कई वर्षो से नगर परिषद अध्यक्ष संतोष राठौर व भागवत समिति के तत्ववाधान में भागवत कथा व सामुहिक कन्यादान योजना का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है। इस वर्ष भी परम पूज्य मां कनकेश्वरी देवी के मुखारविंद से संगीत कथा आयोजन जनवरी माह में आयोजित हेागी। जिसकी तैयारियों को लेकर सोमवार को बैठक का आयोजन किया गया। श्रीमद भागवत कथा के समापन के कुछ दिनों पश्चात संत बुखारदासबाबा आश्रम में मां नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए सदाव्रत भोजन एवं शयन की व्यवस्था भी की जावेगी। बैठक में संतोष राठौर, नरेंद्रसिंह तोमर, अजयसिंह मण्डलोई, महंत विजेंद्र राव गुड्डू भैया, आशीष चटकेले, सुनील जैन, पंकज मुंद्रा, देवेंद्र ललवानी, धनसिंह भाई, मंगलेश  तोमर, मंगलेश शर्मा, किशोरीलाल राठौर, लोकेश राठौर, राहुल नर्मदानगर, महेश जायसवाल, पुनाशंकरजी, अमित खनूजा, गौरव महाजन, सावन माणिक, अनिल मालवीय, मेहताप सिंह दसोंधी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक सेवानिवृत्त अधिकारी पत्रकार बंधु एवं समस्त परिषद के पार्षद पदाधिकारी उपस्थित थेे।

Next Post

विधायक प्रतिनिधि के बेटे के ओवरलोड डंपर पर केस दर्ज, 28500 रुपए जुर्माना ठोंका

Tue Nov 14 , 2017
किल्लौद। मांधाता विधायक लोकेंद्र सिंह तोमर के प्रतिनिधि हरीश शर्मा के बेटे ब्रजेश उर्फ विशु शर्मा का गिट्टी से भरा डंपर पिछले मंगलवार को एसडीएम संजय उपाध्याय ने खिरकिया के रेलवे गेट के पास से पकड़ा था। डंपर 2.820 टन ओवरलोड मिला। इसे छीपाबड़ थाने में खड़ा कराया गया। सोमवार […]

You May Like