विष्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आज निकलेगी रैली

खण्डवा. विष्व मधुमेह दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को मधुमेह के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए जिला चिकित्सालय परिसर खण्डवा से जन जागृति रैली का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह जन जागृति रैली प्रातः 10 बजे से नर्सिंग छात्राओं, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आषा कार्यकर्ता तथा विभागीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह रैली जिला अस्पताल से प्रारम्भ होकर षिवाजी चैक, ईमलीपुरा, बड़ाबम, रेल्व स्टेषन, बाम्बे बाजार, घंटाघर, नगर निगम से होती हुई जिला अस्पताल परिसर खण्डवा में सम्पन्न होगी। साथ ही जिला चिकित्सालय खण्डवा में प्रातः 10 बजे से मधुमेह जांच शिविर का भी आयोजन किया गया है ।

Next Post

रुस्तमपुर कि गाय ने जिता प्रथम पुरस्कार रु. दस हजार

Mon Nov 13 , 2017
पंधाना   गौपालको को प्रोत्साहित करने के लिए म.प्र. सरकार ने ब्लाक स्तर पर क्षैत्र के गौपालको के लिये गोपाल पुरस्कार योजना के माध्यम से  पंधाना पशुचिकित्सालय  ग्राउंड पर रखा गया जिसमे क्षैत्र  ग्रामों से आये 6 गौपालको ने भाग लिया , गायो के तीन टाईम के दुध की गुणा करने.पर […]

You May Like