कलेक्टर ने जिला अस्पताल में मरीजों के उपचार की जानकारी ली

खण्डवा – कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने सोमवार को जिला चिकित्सालय खण्डवा का अचानक दौरा कर वहां भर्ती छैगांवमाखन निवासी अषोक पिता अमर सिंह के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन डाॅ. ओ.पी.जुगतावत व आरएमओ एवं अस्थि रोग विषेषज्ञ डाॅ. एस.एस. राठौर से अषोक के किये जा रहे उपचार के बारे में पूछताछ की। उल्लेखनीय है कि गत मंगलवार कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में अषोक व्हील चेयर पर बैठकर कलेक्टर श्री सिंह से मिला था तथा अपने घायल पैर के उपचार का अनुरोध किया था, जिस पर अषोक को उसी दिन जिला चिकित्सालय में भर्ती कराकर उसका उपचार प्रारंभ कर दिया गया था। कलेक्टर श्री सिंह ने इस दौरान अस्पताल में भर्ती विभिन्न मरीजों से चर्चा कर उन्हें वहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली एवं सिविल सर्जन तथा आरएमओ को मरीजों के लिए सभी आवष्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।

Next Post

विष्व मधुमेह दिवस के अवसर पर आज निकलेगी रैली

Mon Nov 13 , 2017
खण्डवा. विष्व मधुमेह दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को मधुमेह के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए जिला चिकित्सालय परिसर खण्डवा से जन जागृति रैली का आयोजन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि यह जन जागृति रैली प्रातः 10 बजे से नर्सिंग छात्राओं, स्वास्थ्य […]

You May Like