खंडवा। शहर में दिन दहाड़े एक पेट्रोल पंप व्यवसायी से घर से कुछ कदम की दूरी पर देशी कट्टे से धमकाकर लगभग 18 लाख रूपए लूटकर नकाबपोश बदमाश रफूचक्कर हो गए।
घटना सुबह लगभग 9.30 बजे की है। माली कुंआ निवासी पेट्रोल पंप व्यवसायी प्रकाश नरेड़ी नगद राशि जमा कराने के लिए घर से बैंक के लिए कि कुछ कदम की दूरी पर बुधवारा बाजार में गली से दो नकाबपोश बदमाश निकले और देशी कट्टा अड़ाकर 18 लाख रूपए की नगद राशि छीनकर भाग गए। कोतवाली पुलिस ने सूचना मिलते ही शहर सीमाओं को सील कर नाकाबंदी कर दी। एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि नकाबपोश बदमाश सीसी कैमरे में कैद हुए है। जल्द ही आरोपी पकड़ाए जाएंगे। युवा नकाबपोश रेलवे स्टेशन की तरफ भागे थे। घटना के बाद से शहर में सनसनी फैल गई।
You May Like
-
7 years ago
पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश
-
4 years ago
सद्भावना मंच ने अर्पित की नेहरूजी को श्रद्धांजलि